पटना, नवम्बर 11 -- बिहार चुनाव 2025 के दूसरे चरण का मतदान जारी है। दोपहर 3 बजे तक के जो आंकडे हैं वे उत्साह बढ़ाने वाले हैं। अब तक 60 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग जारी है। जिस पर नेता प्रतिपक्ष और राघोपुर से राजद प्रत्याशी तेजस्वी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मेरे बिहार ने कमाल कर दिया। मन गदगद है। अब तक सेकंड फेज में सबसे ज्यादा 61.99% पश्चिमी चंपारण में वोटिंग हुई है। तेजस्वी ने एक्स हैंडल पर लिखा कि हर जगह से बम्पर वोटिंग की खबर आ रही है। बुजुर्ग, महिलाएं, युवा, व्यापारी, किसान, हर जाति, हर वर्ग बढ़-चढ़ कर लोकतंत्र के इस महोत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है। ये क्रम रुके नहीं, ये कदम थमें नहीं। मैं करबद्ध होकर सभी बिहारवासियों से अपील करता हूं कि मतदान स्थल पर जाकर जरूर अपने मत का प्रयोग करें, आ...