नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार चुनाव 2025 की तैयारियां तेज हैं और राजनीतिक गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। एनडीए के घटक दल अपने उम्मीदवारों के नाम ऐलान करने जा रहे हैं। वहीं जेडीयू सांसद अजय मंडल ने पार्टी से इस्तीफा देने की धमकी दी है और ट्विटर पर लिखा कि स्थानीय सांसद होने के बावजूद टिकट वितरण में उनकी कोई सलाह नहीं ली गई, इसलिए पद पर बने रहना औचित्यपूर्ण नहीं है। वहीं, सुपौल विधानसभा से जेडीयू प्रत्याशी विजेंद्र प्रसाद यादव और पिपरा से रामविलास कामत ने अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल कर दिया, जिससे जिले की सभी पांच विधानसभा में पहले नामांकन का खाता खुल गया। विजेंद्र प्रार्थी गांधी मैदान में नामांकन सभा भी करेंगे। एनडीए में सीट बंटवारे और उम्मीदवारों को लेकर हलचल जारी है। जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि पार्टी के...