नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। दो चरणों में होने वाले इस चुनाव का पहला चरण अब पूरी तरह तय हो गया है। चुनाव आयोग की माने तो पहले चरण में कुल 121 विधानसभा सीटों पर 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब उम्मीदवारों के पास 23 अक्टूबर तक नाम वापस लेने का वक्त है।9 सीटों पर महागठबंधन में ही टक्कर महागठबंधन में लंबे इंतजार के बाद सीट बंटवारे का फॉर्मूला भले ही सामने आ गया हो, लेकिन इस गठबंधन में अब दरारें साफ दिखने लगी हैं। जानकारी के मुताबिक, 243 सीटों वाले बिहार में महागठबंधन के दलों ने कुल 252 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, यानी 9 सीटों पर घटक दल आपस में ही लड़ाई के मैदान में उतर गए हैं। इन सीटों पर आरजेडी, कांग्र...