पटना, अक्टूबर 16 -- Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी। इस लिस्ट में 18 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस तरह बीजेपी अब तक कुल 101 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। बीजेपी ने चर्चित गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर से और पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा को बक्सर से टिकट दिया गया है। चुनावी हलचल के बीच नामांकन की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर है, और संभावना जताई जा रही है कि ज्यादातर बड़े नेता आज और कल के बीच अपना नामांकन दाखिल कर लेंगे। आज से नीतीश कुमार भी चुनाव अभियान पर हैं। वहीं राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बाहुबली सूरजभान सिंह ने आरजेडी का दामन थाम लिया है। सूरजभान को तेजस्वी यादव ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। द...