पटना, अक्टूबर 10 -- छ Bihar Chunav 2025 Live: बिहार की सियासत आज से औपचारिक तौर पर चुनावी मोड में आ गई है। पहले चरण की 121 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन सबसे बड़े सवालों जबाव अब भी नहीं मिल पाया है कि कौन किस सीट पर लड़ेगा? एनडीए हो या महाबंधन, दोनों ही खेमों में सीट शेयरिंग को लेकर मंथन जारी है और सहमति बनते-बनते अटक जा रही है। इसी बीच प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर सियासी माहौल को और गर्मा दिया है। पटना में लंबी बैठकों बैठकों का दौर चला, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू नेताओं के साथ बैठक कर पहले चरण के प्रत्याशियों पर चर्चा की और साफ कहा कि जिन सीटों पर पार्टी का मजबूत आधार है, वहां समझौता नहीं होगा। नीतीश ने कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को उम्मीदवारों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया, ज...