पटना, अक्टूबर 15 -- Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर एनडीए के घटक दलों के बीच सब कुछ सेट होता नजर आ रहा है। भाजपा, जदयू, लोजपा-आर समेत और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा ने कैंडिडेट लिस्ट जारी करना शुरू कर दिया है। दूसरी ओर, महागठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल हुए बिना ही नामांकन शुरू हो गए हैं। राजद, सीपीआई माले के प्रत्याशी नामांकन करने लगे हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम का दावा है कि आज रात या कल सुबह तक सीट शेयरिंग का ऐलान हो जाएगा। भाजपा ने आज 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जिसमें मैथिली ठाकुर और आनंद मिश्रा को टिकट दिया गया। बीजेपी की पहली सूची में 71 नाम थे। नीतीश कुमार की जेडीयू ने बी 57 कैंडिडेट के नाम का ऐलान कर दिया है। चिराग पासवान की लोजपा-आर ने 14 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। नाराज ब...