पटना, अक्टूबर 16 -- Bihar Chunav 2025 LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंच गए हैं। वे भाजपा के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन में सीट बंटवारा फाइनल करने के लिए तेजस्वी यादव ने अपने सलाहकार संजय यादव को दिल्ली भेज दिया है। संजय, कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से नामांकन कर दिया है। राजद ने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को छपरा से टिकट दिया है। एनडीए में सभी दलों ने अपनी पूरी कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी है। बिहार चुनाव के लिए पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर है, और संभावना जताई जा रही है कि ज्यादातर बड़े नेता आज और कल के बीच अपना नामांकन दाखिल कर लेंगे। आज से नीतीश कुमार भी चुनाव अभियान पर हैं। वहीं रा...