नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आज पहले चरण के नामांकन का आखिरी दिन है और पटना से लेकर दिल्ली तक सियासी हलचल अपने चरम पर है। आज कई उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे। हालांकि सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में आखिरी वक्त तक माथापच्ची चलती रही, लेकिन देर रात आखिरकार समझौता हो गया। वहीं एनडीए की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा पूरी कर दी गई है जिससे अब चुनावी जंग का मैदान पूरी तरह सज चुका है। महागठबंधन के अंदर गुरुवार को सीटों के बंटवारे को लेकर दिनभर खींचतान चली। कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी करते हुए 48 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। इसमें बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम को कुटुंबा से और सीएलपी लीडर शकील अहमद खान को कटवा से टिकट दिया गया है। कांग्रेस की सूची में 5 महिला उम्मीदवारों को भी जगह मिली है।...