नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार चुनाव 2025 में सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है। महुआ सीट से जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि उनकी पार्टी 10-15 सीटें जीतकर मजबूती से उभरेगी। उन्होंने सरकार किसकी बनेगी इस सवाल पर कहा कि 14 नवंबर को नतीजों के साथ सब साफ हो जाएगा। दूसरी ओर गायघाट में एक व्यक्ति की मौत को लेकर सियासत गरमा गई है। प्रशासन ने इसे अफवाह बताकर वोट गलत जगह डालने की सजा वाली खबरों को खारिज किया, लेकिन चिराग पासवान ने इसे राजनीतिक हत्या बताया और राजद समर्थकों पर आरोप लगाया। इधर बयानबाजी का सिलसिला और तीखा हो गया है। भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाया, तो आरजेडी सांसद मनोज झा ने NDA को कटाक्ष करते हुए कहा कि वोटिंग प्रतिशत नहीं, ...