नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान आज है। इस बार चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए कई अहम नियम लागू किए हैं, ताकि लोग बिना परेशानी वोट डाल सकें। खास बात यह है कि मतदाता अपने निजी वाहन चाहे वह बाइक हो, स्कूटर हो या कार का इस्तेमाल करके सीधे मतदान केंद्र भवन तक जा सकेंगे। निजी वाहनों पर कोई रोक नहीं रहेगी। हालांकि, वाहनों को लेकर कुछ नियम हैं जिन्हें जानना जरूरी है।मतदान केंद्र के बाहर क्या व्यवस्था? राजनीतिक दल बूथ के बाहर 100 मीटर की दूरी पर मतदाता पर्ची वितरण शिविर लगा सकेंगे। वहीं आस-पास आप अपनी बाइक, कार या स्कूटर खड़ी कर सकते हैं। हर मतदान भवन में एक मतदाता हेल्पडेस्क होगा जहां बीएलओ मौजूद रहेंगे। आपके नाम की पड़ताल वहीं से तुरंत हो जाएगी, जिससे आपकी परेशानी कम होगी।वोटिंग का...