नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण अब दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। कई सीटें ऐसी हैं जो न सिर्फ दलों की किस्मत तय करेंगी, बल्कि कई बड़े चेहरों का राजनीतिक भविष्य भी लिखेंगी। तारापुर से लेकर महुआ तक, मुकाबला इस बार सिर्फ वोटों का नहीं, बल्कि लोकप्रियता, रणनीति और इमेज का भी है। आइए जानते हैं उन हॉट सीटों के बारे में जहां सियासी पारा सबसे ज्यादा चढ़ा हुआ है।राघोपुर में तेजस्वी लगाएंगे हैट्रिक? राघोपुर हमेशा से आरजेडी परिवार की परंपरागत सीट रही है। तेजस्वी यादव तीसरी बार यहां से किस्मत आजमा रहे हैं। दो बार सतीश कुमार को हराने के बाद इस बार उन्हें एनडीए के सतीश यादव से चुनौती मिल रही है, जबकि जन सुराज के चंचल कुमार भी ताल ठोक रहे हैं।मोकामा में बाहुबलियों की भिड़ंत मोकामा सीट पर सियासी मुकाबला इस बार भी...