पटना, नवम्बर 7 -- Bihar Chunav: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर, सीतामढ़ी के रीगा व मधुबनी के अरेर में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए एनडीए पर तीखे हमले किए। कहा कि एनडीए की सरकार 20 वर्षों तक जनता को फूटी कौड़ी नहीं दी और चुनाव आते 10-10 हजार बांटने लगी। रुपये को परिवार के अच्छे काम में खर्च कर लेना लेकिन वोट नहीं देना। गांधी ने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग से मिलकर लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रही है। बिहार व देश में वोटों की चोरी हो रही है। बिहार में बेरोजगारी बढ़ रही है। कुव्यवस्था की वजह से किसान खेती छोड़कर भाग रहे हैं। प्रियंका ने कहा कि कभी पीएम ने गांव आकर लोगों से नहीं पूछा कि किस संघर्ष में आप जी रहे हो लेकिन उन्होंने आपकी जमीन अपने दो दोस्तों अदाणी अम्बानी को बेच दी। बिहार में...