भागलपुर, नवम्बर 10 -- Bihar Chunav: बिहार में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार रविवार शाम को थम गया। इस चरण में बिहार की कुल 122 सीटों पर 11 नवंवर को मतदान होगा। इस चरण में कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार पर बड़े नेताओं ने पूरा समय दिया। इस क्षेत्र में पीएम मोदी, अमित शाह, सीएम नीतीश, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, असदुद्दीन ओवैसी, प्रियंका गांधी, जीतन मांझी, खेसारी लाल, प्रशांत किशोर सबने पसीना बहाया। दरअसल कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के 8 जिले की 45 सीटें शामिल हैं। चुनाव प्रचार में सभी पार्टियों ने ताबड़तोड़ सभाएं की। लेकिन महागठबंधन ने एनडीए से अधिक सभाएं की। सबसे अधिक सभा तेजस्वी यादव ने की। तेजस्वी ने 30 सभाओं में बिहार के लोगों को संबोधित किया। कौन-कौन पहुंचे? इस क्षेत्र में एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा ...