नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- Bihar Chunav: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के प्रमुख नेताओं ने बिहार चुनाव पर शुक्रवार को संयुक्त घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस पर जारी सिसायत के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे विकसित बिहार का विजन करार दिया है। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए के संकल्प पत्र को जुमला बता दिया था। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी हुआ एनडीए का संकल्प-पत्र आत्मनिर्भर और विकसित बिहार के हमारे विजन को स्पष्ट रूप से सामने लाता है। इसमें यहां के किसान भाई-बहनों, युवा साथियों और माताओं-बहनों के साथ ही राज्य के मेरे सभी परिवारजनों के जीवन को और आसान बनाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता दिखाई देती है। पीएम ने यह भी कहा है कि बिहार के चौतरफा विकास क...