नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव के पहल चरण के मतदान के दौरान राजद प्रत्याशी भाई वीरेंद्र को एक पुलिस अफसर से भिड़ना महंगा पड़ा। मनेर विधानसभा के महिनावां हाईस्कूल स्थित मतदान केंद्र पर एक वृद्ध महिला की मदद कर रहे पुलिस अधिकारी को धमकी देने के मामले में पुलिस ने राजद प्रत्याशी भाई वीरेंद्र के खिलाफ मनेर थाना में केस दर्ज कर लिया है। उनपर सहायक पुलिस अवर निरीक्षक को जला देने की धमकी देने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप है। पुलिस अधिकारी भरत तिवारी की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। उनपर बीएनएस लोक प्रतिनिधित्व प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा लगाई गई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दानापुर-2 अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि गुरुवार को मनेर के महिनावां स्थित हाईस्कूल स्थित मतदान केंद्र पर बूथ संख्या...