पटना, नवम्बर 3 -- Bihar Chunav: बिहार में चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हैं। चुनाव प्रचार के दौरान सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने वोटरों से अपील की है कि वो उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट देकर विजयी बनाएं। साल 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी नेताओं ने ऐसी ही अपील की थी। हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में पिछले साल हुए चुनाव के बाद उन 10 सीटों के बारे में बताएंगे जहां सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की गई थी। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम कटिहार जिले का बलराम विधानसभा सीट का आता है। इस सीट से सीपीआई (एमएल) के प्रत्याशी महबूब आलम ने सबसे ज्यादा 53597 वोटों से जीत हासिल की थी। महबूब आलम ने इस सीट पर विकासशील इंसान पार्टी के बरूण कुमार झा को पटखनी दी थी। इसी तरह एक और बड़ी जीत संदेश विधानसभा सीट पर हासिल की गई थी। इस सीट पर राजद की ...