भागलपुर, नवम्बर 7 -- Bihar Chunav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंच रूठे और नाराज एनडीए कार्यकर्ताओं को मनाने का गवाह भी बना। पीएम के आने से पहले मंच पर खूब पंचायत हुई। सारी गलतफहमियां दूर करने की कोशिश की गई। सार्वजनिक मंच से दो विरोधियों को मिलाने का मकसद आमलोगों में संदेश देना भी रहा कि सारे गिले-शिकवे खत्म हो गए। हालांकि यह प्रयास कितना कामयाब हुआ, यह 14 नवंबर को आने वाला चुनाव परिणाम ही बताएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर बिहपुर के भाजपा प्रत्याशी कुमार शैलेंद्र और जदयू सांसद अजय कुमार मंडल का मिलन कराया गया। इसकी अगुवाई केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने की। विधायक शैलेंद्र जब भाषण देकर डायस से लौट रहे थे, तब गिरिराज स्वयं खड़े होकर अजय मंडल से आमने-सामने कराया। करीब दो मिनट तक दोनों के बीच बातचीत हुई और गिरिराज ने अजय म...