नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- Bihar Chunav: बिहार में फिर एकबार एनडीए सरकार के मिशन पर पीएम नरेंद्र मोदी धुआंधार रैलियां कर रहे हैं। पहले चरण के चुनाव के दिन भी पीएम वोट मांगेंगे। 6 नवम्बर को प्रधानमंत्री भागलपुर और अररिया में चुनावी जनसभाओं में हुंकार भरेंगे। इससे पहले नवादा, पटना, कटिहार, सहरसा में भी पीएम के प्रोग्राम होने वाले हैं। नरेंद्र मोदी ने 24 अक्टूबर को भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर से मिशन बिहार का आगाज किया था। बिहार बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री छह नवम्बर को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। उस दिन विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होने वाली है। पीएम दूसरे चरण के विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। अब तक की जानकारी के अनुसार पीएम भागलपुर और अररिया की रैलि...