ब्रजेश, नवम्बर 5 -- Bihar Chunav: देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की धरती सीवान। ठंड की दस्तक हो चुकी है। वहीं, राजनीतिक तापमान चरम पर है। सीवान जिले में आठ विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें सबसे चर्चित क्षेत्रों में सीवान और रघुनाथपुर शामिल हैं। सीवान विधानसभा क्षेत्र में दो राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। एक तरफ एनडीए से भाजपा उम्मीदवार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय हैं, तो दूसरी ओर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी महागठबंधन से राजद के प्रत्याशी हैं। दोनों के बीच कांटे की लड़ाई है। मंगल पांडेय भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं, बड़ा नाम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नेतृत्व तथा इनके विकास कार्य इन्हें मजबूती दे रहे हैं। वहीं, अवध बिहारी चौधरी छह बार के विधायक हैं। राजद की ताकत के साथ ही माले क...