नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- Bihar Chunav: बिहार के झाझा में मतदाताओं ने बीते 75 साल में चुनावी समर में कूदने वाली लगभग हर पार्टी को मौका दिया है। यहां से कांग्रेस के अलावा सोशलिस्ट व संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी, जनता, समता पार्टी, जनता दल, जदयू व भाजपा के उम्मीदवारों ने भी जीत का वरण कर विधानसभा का सफर तय किया है। हालांकि वामपंथी दल तथा बसपा के अलावा मुख्यधारा वाले दल में सिर्फ राजद इस विस सीट पर जीत के स्वाद से वंचित है। साल 1957 में इस सीट ने कुछ माह के लिए एसटी समुदाय के भागवत मुर्मू को भी अपनी नुमाइंदगी का मौका दिया था। वह कांग्रेस से जीते थे।पूर्व सीएम चंद्रशेखर सिंह तीन बार जीते झाझा विधानसभा सीट से सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्व.चंद्रशेखर सिंह उर्फ लल्लू बाबू ने तीन बार जीत दर्ज की है। उनके अलावा चार बार पूर्व मंत्री शिवनंदन झा, दो बार श...