हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 31 -- भाकपा माले ने इंडिया गठबंधन के दो घटक दलों के बीच चुनाव में जारी दोस्ताना संघर्ष के बीच महत्वपूर्ण निर्णय लिया। पार्टी ने बछवाड़ा में भाकपा तो बिहारशरीफ और राजापाकड़ में कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया। शुक्रवार को भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने विज्ञप्ति जारी कर इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर महागठबंधन के दलों के बीच दोस्ताना संघर्ष रह गया है। इसके मद्देनजर भाकपा माले ने तय किया है कि बछवाड़ा सीट पर वह सीपीआई के उम्मीदवार को समर्थन देगी, जबकि बिहारशरीफ और राजापाकड़ में कांग्रेस के उम्मीदवार को समर्थन करेगी। कुछ और ऐसी सीटें हैं, जहां दोस्ताना संघर्ष है, उस पर फैसला बाद में लिया जाएगा।2 सीटों पर कांग्रेस, एक पर सीपीआई को माले का समर्थन उन्होंने कहा कि कुछ सीटों...