पटना, नवम्बर 15 -- बिहार चुनाव 2025 के नतीजों ने प्रशांत किशोर के दावों का दम निकाल दिया। बीते 3 साल से चुनाव की तैयारी कर रहे पीके की पार्टी जन सुराज का खाता तक नहीं हुआ। पार्टी ने सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ा। लेकिन जीत की दहलीज तक पहुंच सकी। हालांकि प्रशांत ने चुनाव की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। लेकिन जो नतीजे आए, पार्टी और पीके दोनों के लिए हैरान कर देने वाले रहे। जानकारी के मुताबिक प्रशांत किशोर की पार्टी का वोट शेयर करीब तीन फीसदी के आस-पास रहा। जो पहली बार चुनाव लड़ रही पार्टी के लिहाज इतना बुरा भी नहीं है। लेकिन अगर आंकलन सीटवार किया जाए तो 50 से ज्यादा ऐसी सीटें है, जहां जन सुराज को NOTA से भी कम वोट मिला। 25 फीसदी से ज्यादा ऐसी सीटें रही जहां मतदाता ने जन सुराज को वोट देने से बेहतर नोटा (किसी को नहीं) दबाना पसंद किया। ब...