सीतामढ़ी, नवम्बर 10 -- Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार का शोर पूरी तरह से थम गया है। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने मां जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और एनडीए की जीत का आशीष मांगा। उधर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी बगी धाम में मत्था टेका। अन्य दलों के नेता भी अब भगवान से अपने गठबंधन को जीत दिलाने की प्रार्थना में जुट गए हैं। मोहन यादव रविवार को पुनौरा धाम मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर मां सीता की आरती की। देश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि मां जानकी का आशीर्वाद ही भारत की संस्कृति की आत्मा है। मंदिर परिसर पहुंचते ही स्थानीय श्रद्धालुओं एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने परिक्रमा पथ का अवलोकन किया और मंदिर के पुजारियों से भी चर्चा की। उन्होंने कहा ...