पटना, नवम्बर 1 -- बिहार चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन बिहार जारी है। 2 नवंबर यानी कल पीएम मोदी पटना में रोड शो करेंगे। दिनकर गोलंबर से नाला रोड, ठाकुरबाड़ी, बारी पथ से बाकरगंज होते हुए उद्योग भवन तक यह रोड शो होगा। जिसकी तैयारी में बिहार बीजेपी के नेता जुट गए हैं। प्रधानमंत्री भव्य रोड शो के माध्यम से पटना के जन-जन से सीधे जुड़ेंगे। लोगों से नेताओं ने आग्रह किया कि अधिक-से-अधिक संख्या में पधारकर इस ऐतिहासिक रोड शो के साक्षी बनें। इसी दिन भोजपुर, आरा और नवादा में चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।4 नवंबर को महिलाओं से डिजिटल संवाद 3 नवंबर को सहरसा और कटिहार में प्रधानमंत्री की जनसभा है। वहीं 4 नवंबर को आधी आबाधी को साधने के लिए महिलाओं से डिजिटल संवाद करेंगे। एक दिन बाद फिर 6 नवंबर को वोटिंग वाले दिन भी दूसरे चरण की सीटों...