पटना, नवम्बर 1 -- Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव के बीच पारू के विधायक अशोक सिंह को भाजपा ने पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया है। पार्टी ने शनिवार को जारी आदेश में कहा है कि अशोक कुमार सिंह एनडीए के उम्मीदवार के विरुद्ध चुनाव मैदान में उतरे हैं, यह कार्य दल विरोधी है। इसी प्रकार पार्टी के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री धर्मेंद्र कुमार को भी पार्टी ने छह वर्ष के लिए निष्कासित किया है। बीजेपी बिहार की ओर जारी पत्र विधान सभा चुनाव-2025 में आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं। आपका यह कार्य दल विरोधी है, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है तथा पार्टी अनुशासन के विरुद्ध आपने यह कार्य किया है। अतः आपको प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है। पत्र की प्रतिलिपि पार्टी के कई वरिष्ठ...