हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 5 -- Bihar Chunav: पहले चरण के चुनाव का प्रचार मंगलवार को समाप्त हो गया। गुरुवार को मतदान होगा। पहले चरण में बिहार की राजनीति के कई नामचीन नेताओं के भाग्य का फैसला होगा। राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ ही महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की किस्मत का फैसला पहले चरण के चुनाव में ही होना है। सरकार में शामिल 14 मंत्री भी पहले चरण में उम्मीदवार हैं। पहले चरण में मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर के 121 सीटों पर मतदान होना है। इसमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर तो विजय कुमार सिन्हा लखीसराय से चुनावी मैदान में हैं। जबकि नेता ...