पटना, अक्टूबर 31 -- बिहार में चुनावी मौसम पर मोंथा तूफान भारी पड़ गया। मौसम खराब रहने की वजह से शुक्रवार को भी कई नेताओं के उड़नखटोले नहीं उड़ पाए। इस कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, अभिनेता व गायक पवन सिंह आदि नेताओं की 23 चुनावी सभाएं रद्द करनी पड़ीं। कई जगहों की सभा को नेताओं ने मोबाइल से संबोधित किया। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हेलीकॉप्टर छोड़ सड़क मार्ग के ही चुनाव प्रचार किया।समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में किया रोड शो सीएम नीतीश समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी में चुनाव प्रचार के लिए निकले। हालांकि बारिश की वजह से जनसभाएं रद्द हो गईं। जिसके चलते नीतीश ने रोड शो किया। इस दौरान भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान उनके साथ जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी म...