पटना, नवम्बर 10 -- बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। जिसमें 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान होगा। 3.70 लाख वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या दूसरे चरण में ही बिहार की सर्वाधिक वोटिंग का रिकॉर्ड टूट जाएगा। क्योंकि पहले चरण में ऐतिहासिक मतदान हुआ था, जो बिहार का सर्वाधिक आंकड़ा है। फर्स्ट फेज में 65 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ। ऐसे में उम्मीद है कि मतदान का ये रिकॉर्ड क्या सेकंड फेज में टूट जाएगा। सेकंड फेज में 3.70 करोड़ वोटर हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 1,95,44,041, महिला मतदाता 1,74,68,572, जबकि थर्ड जेंडर के 943 मतदाता भी लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेंगे। 18-29 वर्ष के 84.84 लाख वोटर और 30-40 वर्ष के 1.04 करोड़ 97 हजार वोटर हैं। पहली बार वोट डालने वाले 7,69,356 फ्लोटिंग वोटर कि...