पटना, नवम्बर 1 -- Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव का सियासी पारा दिन बा दिन बढ़ता जा रहा है। प्रचार अभियान ने तेजी पकड़ ली है। इस बीच सिंगापुर से बिहार आईं आरजेडी लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी चुनाव प्रचार में जुट गईं हैं। शनिवार को उन्होने महागठबंधन के सीएम फेस और छोटे भाई तेजस्वी यादव के लिए राघोपुर में चुनाव प्रचार किया, और वोट मांगे। तेज प्रताप को मेरा आशीर्वाद है- रोहिणी वहीं महुआ की सीट से तेज प्रताप यादव की जीत की कामना की। छोटे भाई तेज प्रताप पर किए गए सवाल जवाब में रोहिणी आचार्य ने कहा कि वह भी मेरा भाई है, बड़ी बहन होने के नाते मेरा उसको आशीर्वाद है। हर बहन अपने भाई को खुश देखना चाहती है।तेजस्वी को एक मौका जरूर दें- रोहिणी आपको बता दें जब तेज प्रताप को लालू यादव ने आरजेडी से 6 साल के लिए निष्कासित किया था, तब रोहिणी आचार्य न...