रजनीश उपाध्याय, नवम्बर 5 -- Bihar Chunav: राघोपुर के चारों तरफ बहने वाली गंगा नदी की धाराएं इन दिनों शांत और चुपचाप सी हैं। ठीक वैसे ही मानो कोई तेज धावक दौड़ लगाने के बाद थककर निढाल हो। मगर राघोपुर पूरे रौ में है। हेमतपुर चौक से पहाड़पुर होते जुड़ावनपुर और उससे भी आगे की सड़क पर नौजवान बाइकों पर हरे रंग का लालटेन छाप या भगवा रंग का कमल छाप झंडा लगाये घूम रहे हैं। छोटे-छोटे टोलों के घरों और ग्रामीण बाजारों की दुकानों में लगे झंडे का रंग इशारा करने के लिए काफी हैं कि कहां-किसका जोर है। विशुनपुर का जमींदारी घाट हो या मलिकपुर चौक, हर चौक-चौराहे पर बैठकी में 'कांटे की लड़ाई' की चर्चा है। वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के तेजस्वी प्रसाद यादव और भाजपा के सतीश कुमार तीसरी बार आमने-सामने हैं। 2010 में राबड़ी देवी को पराजित कर सती...