पीरपैंती (भागलपुर), नवम्बर 10 -- Bihar Chunav:भाजपा नेत्री सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अश्विनी कुमार चौबे के साथ रविवार को बाखरपुर दियारा में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान स्मृति ईरानी ने लालू-रबड़ी राज पर जमकर हमला बोला। लौटते वक्त उनका हेलीकॉप्टर तेल खत्म हो जाने के कारण काफी देर तक नहीं उड़ पाया। इस दौरान स्मृति ईरानी भीड़ के बीच चली गईं और लोगों से मिलते जुलते समय बिताया। भागलपुर में दूसरे चरण में 11 नवंबर(मंगलवार को) मतदान है। भाषण में स्मृति ईरानी ने कहा का लालू यादव के कालखंड में क्या स्थिति थी यह सभी जानते हैं। सड़क, स्वास्थ्य की व्यवस्था चरमरा गई थी। अपराध, अत्याचार, अनाचार बढ़ा हुआ था। कोई सुरक्षित नहीं था। लालू ने अपने कालखंड में बिहार को लालटेन दिया था। लेकिन जब मोदी-नीतीश की जोड़ी बनी तो घर-घर बिजली दी गई...