संतोष कुमार झा, नवम्बर 1 -- Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 6 नवम्बर को है। दरभंगा नगर निगम के वार्ड पार्षद से सियासी सफर शुरू कर सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद तक पहुंचने वाले संजय सरावगी लगातार पांच बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। इस चुनाव में वे भाजपा प्रत्याशी के रूप में छठी बार ताल ठोक रहे हैं। इस बार उनका सामना कई दिग्गजों से है और इसलिए चुनौती भी पहले से कहीं ज्यादा है। बदले सियासी समीकरण के बीच इस बार उनके सामने महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में वीआईपी के उमेश सहनी तो जन सुराज से चर्चित आईपीएस अधिकारी रहे आरके मिश्रा चुनाव मैदान में हैं। यहां से द प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया भी मैदान में हैं। पुष्पम पूर्व एमएलसी डॉ. विनोद चौधरी की पुत्री व बेनीपुर के जदयू विधायक सह प्रत्याशी प्रो. विनय चौधरी की भ...