भवेश चंद, नवम्बर 7 -- Bihar Chunav: कोसी शांत नहीं रहती। उफनाती है। और तब बहुत कुछ कर जाती है। इस बार कोसी के मतदाता उफनाए हैं। मधेपुरा, सहरसा और खगड़िया जिला का मतदान प्रतिशत पिछले दो चुनावों में 62 प्रतिशत के पार नहीं गया था। इस बार पांच प्रतिशत के उफान के साथ 67 प्रतिशत को पार कर गया है। पांच प्रतिशत का यह फासला साधारण नहीं है। कुल 38.23 लाख वोटरों वाले तीनों जिलों में पिछले चुनावों के मुकाबले 1.90 लाख अतिरिक्त वोट पड़े हैं। 12 विधानसभा में डेढ़ लाख। औसतन, प्रति सीट 15000 वोट ज्यादा। चुनावी गणित को समझने वाले जानते हैं कि इतने वोट परिणाम इधर से उधर कर सकते हैं।मायने क्या हैं इस उफान के इसकी वजह तीन हो सकती हैं। पहली, ब्रेक के बाद 2017 से लगातार एनडीए बिहार में शासन में है। 2020 के चुनाव में जदयू-भाजपा के मुकाबले राजद-कांग्रेस की टक्कर ...