पटना, नवम्बर 11 -- बिहार चुनाव का मतदान संपन्न हो गया है। दो चरणों की वोटिंग में जमकर वोट गिरे। मगंलवार को दूसरे चरण में अबतक 68.89 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले चरण में 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ था। दोनों चरणों मे कुल 66.90 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि अभी दूसरे चरण के करीब दो हजार बूथों से अभी आंकड़े लिया जाना शेष है। अबतक कटिहार में सर्वाधिक 78.63 फीसदी, किशनगंज में 78.06 फीसदी और पूर्णिया में 76.04 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं चुनाव आयोग के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण 74.03 फीसदी महिलाओं ने और 64.1 फीसदी पुरुषों ने मतदान किया। दोनों चरणों में महिलाओं ने कुल 71.6 फीसदी जबकि पुरुषों ने कुल 62.8 फीसदी मतदान किया।बिहार के सभी 38 जिलों के मतदान प्रतिशत की बात करें तो सबसे ज्यादा कटिहार में 78 फीसदी मतदान हुआ वहीं सबसे कम नवादा में 57% वोट...