भागलपुर, नवम्बर 7 -- Bihar Chunav: बिहार के भागलपुर में दूसरे फेज में 11 नवंबर को मतदान है। इस बीच कई इलाकों से वोट बहिष्कार की खबरें आ रही हैं। पोस्टरों में तरह-तरह के स्लोगन लिखे गए हैं। प्रशासन मतदाताओं को मनाने में जुटी हुई है। पहले चरण के चुनाव में भी कई विधानसभा क्षेत्रों से वोट बहिष्कार के समाचार मिले। भागलपुर के भोलानाथ पुल फ्लाईओवर इशाकचक और डिक्सन रोड में पहुंच पथ निर्माण की स्वीकृति नहीं मिलने से इस इलाके की बड़ी आबादी ने वोट बहिष्कार का एलान कर दिया है। अब अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए ईश्वरनगर, कुशवाहा वाटिका, इशाकचक बी टोला, भूरामल कॉलोनी, यादव टोला, विरन भगत लेन समेत इशाकचक एवं इससे जुड़े कई मोहल्ले में वोट बहिष्कार का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर दुकानों, मंदिर और घरों की दीवारों पर पोस्टर एवं पर्चा चस्पा कर दिया गया है। यह...