पटना, जुलाई 29 -- Bihar Cabinet Decisions: पटना में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक हुई है। बिहार कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्ताव रखे गए। सीएम नीतीश कुमार ने इन प्रस्तावों पर मुहर लगाया है। नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 41 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। बिहार कैबिनेट की बैठक में पत्रकार पेँशन योजना में बदलाव को स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा राजगीर खेल अकादमी के लिए 1100 करोड़ की मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार राज्य युवा आयोग में 6 पदों की स्वीकृति प्रदान की है। नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो चुकी है। आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले सीएम नीतीश ने पत्रकारों की पेंशन राशि 6000 से बढ़ाकर 15,000 रुपया किए जाने का ऐलान किया था। अब कैबिनेट की बैठक में इसपर मुहर लगा दी गई है। मुंगेर के सीताकुंड ...