हिन्दुस्तान ब्यूरो, मार्च 3 -- Bihar Budget 2025 : बिहार के लिए आज का दिन बेहद ही खास है। बिहार के आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट सोमवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश किया जाएगा। पहली बार बिहार का वार्षिक बजट तीन लाख करोड़ रुपये के पार का होगा। उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी लगातार दूसरी बार बिहार का बजट पेश करेंगे। इस बजट में रोजगार एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, ग्रामीण विकास एवं आधारभूत संरचना के निर्माण पर जोर होगा। जानकारी के मुताबिक, चुनावी साल के इस बजट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई सभी महत्वपूर्ण घोषणाएं शामिल होंगी। बजट निर्माण से पहले राज्य सरकार द्वारा किसान संगठनों, व्यवसायी एवं उद्यमियों, वित्त विशेषज्ञों एवं समाज के हर तबके के साथ बैठक कर राय ली गय...