पटना, मार्च 3 -- Bihar Budget 2025: बिहार में आज बजट पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी नीतीश कुमार की मौजूदा सरकार का बजट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि बजट का आकार तीन लाख करोड़ से बड़ा होगा जिसमें इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार लोक लुभावन योजनाओं का प्रस्ताव पेश करेगी। दो दिनों के अवकाश के बाद आज सोमवार को बजट सत्र की कार्रवाई जारी है। इस बीच विपक्षी दल राजद, वाम दल, कांग्रेस के विधायकों ने सदन के बाहर हंगामा प्रदर्शन किया। विपक्षी नेताओं ने हाथ में तख्ती लेकर सरकार से कई मांगें भी की और अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए। लालू-तेजस्वी की पार्टी राजद के विधायकों ने कहा कि यह एनडीए सरकार का अंतिम बजट है। अगली बार तेजस्वी यादव सरकार बजट पेश करेगी। राजद विधायक मुकेश कुमार रौशन ने पत्रकारों से बात ...