हिन्दुस्तान ब्यूरो, मार्च 3 -- राज्य के सभी प्रखंडों में तरकारी सुधा आउटलेट खोले जाएंगे। बजट में इसकी घोषणा की गई है। वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कॉम्फेड और वेजफेड संयुक्त रूप से तरकारी सुधा आउटलेट खोलेंगे। इससे राज्य के किसानों को सब्जी के उचित दाम मिलेंगे। सब्जी की बर्बादी नहीं होगी। इसके लिए प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति का प्रसार सभी प्रखंडों में किया जाएगा। वर्तमान में राज्य के 302 प्रखंडों में प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों (पीवीसीएस) का गठन हो चुका है। शेष प्रखंडों में इसकी कवायद चल रही है। पीवीसीएस को सब्जी सहकारी संघों से जोड़ा जाएगा। वर्तमान में राज्य में बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन फेडरेशन के तहत कुल तीन संघ हैं। दलहन किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए राज्य सरकार ने अरहर, मूंग, उड़द आदि को न्य...