नई दिल्ली, अगस्त 4 -- Bihar BSEB OFFS 11th Admission 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) द्वारा 11वीं में नामांकन के लिए तृतीय चयन सूची 28 जुलाई 2025 को जारी हुई थी। 31 जुलाई 2025 तक आवंटित शिक्षण संस्थानों में नामांकन हुआ। नामांकित विद्यार्थियों को ओएफएसएस पोर्टल पर अपडेशन के बाद अब रिक्त सीटों पर स्पॉट नामांकन होगा। जिन शिक्षण संस्थानों में सीटें रिक्त हैं वहां नामांकन के लिए 5 अगस्त 2025 तक छात्र आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने कहा है कि स्पॉट एडमिशन के लिए विद्यार्थी ओएफएसएस पोर्टल से आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसे संबंधित शिक्षण संस्थान जहां सीटें रिक्त हैं वहां जमा कर सकते हैं। सोमवार और मंगलवार तक आवेदन लिए जाएंगे। बोर्ड ने कहा है कि दोनों ही दिन संबंधित शिक्षण संस्थानों को अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था करनी होगी। बोर्ड ने कहा है...