मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- तीन मेरिट लिस्ट के बाद भी मुजफ्फरपुर जिले में आठ हजार से अधिक सीटें इंटर नामांकन के लिए खाली हैं। साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स की सीटों की रिक्ति बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी की गई है। किसी स्कूल-कॉलेज में 40-50 तो कई में 150 से 200 सीटें अब भी खाली हैं। बिहार बोर्ड की ओर से इंटर नामांकन के लिए ओएफएसएस के माध्यम से तीन मेरिट लिस्ट निकाली गई। तीसरी मेरिट लिस्ट के बाद बची हुई सीटों पर ऑनस्पॉट नामांकन का निर्देश दिया गया है। मंगलवार तक ऑनस्पॉट नामांकन के लिए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। छह अगस्त से इसके आधार पर संबंधित स्कूल-कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया की जाएगी। प्रभात तारा स्कूल में साइंस में 256 सीटें तीन मेरिट लिस्ट के बाद भी खाली हैं। आबेदा हाईस्कूल में 120, बीसीबीडी कॉलेज में 195, चैपमैन गर्ल्स हाईस्कू...