कार्यालय संवाददाता, सितम्बर 11 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों के लिए पंजीयन की तिथि जारी कर दी है। सत्र 2025-27 में 11वीं कक्षा में नामांकन लेने वाले विद्यार्थी 21 सितंबर तक पंजीयन करवा सकते हैं। निर्धारित सीट के अनुसार नामांकित नियमित और स्वतंत्र कोटि के सही विद्यार्थी का ही सूचीकरण इंटर वार्षिक परीक्षा 2025-27 के लिए होगा। बोर्ड ने कहा है कि इसमें किसी भी प्रकार की चूक या त्रुटि नहीं होनी चाहिए। बाद में किसी भी तरह के संशोधन की स्वीकृति नहीं मिलेगी। विद्यालय के प्रधान 21 सितंबर तक वेबसाइट bihar board exam. com पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर दो प्रति में विद्यार्थी को उपलब्ध कराएंगे। विद्यार्थी की ओर से भरे गए संशोधित सूचीकरण आवेदन फॉर्म के आधार पर शिक्षण संस्थान के प्रधान समिति के पोर्टल पर सं...