नई दिल्ली, जनवरी 27 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 2026 की मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए सख्त नियम लागू करने का फैसला लिया है। बोर्ड ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचने वाले छात्रों को किसी भी हाल में प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा शुरू होने से ठीक आधा घंटा पहले मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। बोर्ड का कहना है कि यह नियम सभी केंद्रों पर एकसमान रूप से लागू होगा और किसी भी छात्र या केंद्राधीक्षक को इसमें ढील नहीं दी जाएगी। इस बार परीक्षाएं फरवरी-मार्च में आयोजित होंगी, जिसमें मैट्रिक में 15 लाख 12 हजार 963 और इंटर में 13 लाख 17 हजार 846 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।परीक्षा का टाइम टेबल और प्रवेश नियम बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, स्पष्ट किया है कि पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे ...