पटना, दिसम्बर 28 -- Bihar Board 12th Admit Card: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर बोर्ड की प्रायोगिक विषयों की परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक होगी। समिति ने तिथि जारी करते हुए प्रवेश पत्र वेबसाइट intermediate.biharboard online.com पर अपलोड कर दिया है। नौ जनवरी तक इसे डाउनलोड किया जा सकता है। संबंधित शिक्षण संस्थानों के प्रधान से कहा है कि अपने शिक्षण संस्थान से प्रायोगिक विषयों की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र यूजर आइडी और पासवर्ड डालकर वेबसाइट से डाउनलोड करेंगे और उस पर अपना हस्ताक्षर और मुहर के साथ परीक्षार्थियों को उपलब्ध करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षार्थियों से कहा है कि वह अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से संपर्क कर प्रवेश पत्र प्राप्त करेंगे। यह प्रवेश पत्र मात्र प्रायोगिक परीक्षा के लिए जारी किया गया है। स...