पटना, मार्च 29 -- Bihar Board 10th Result kab aayega : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होने वाला है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in , https://onlinebseb.in.result-php.co/ , results.biharboardonline.com व secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना रोल नंबर व रोल कोड डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। उपरोक्त आधिकरिक वेबसाइट्स के अलावा लाइव हिंदुस्तान पर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट कल या परसों जारी होने की पूरी उम्मीद है। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी। इस बार 1694781 स्टूडेंट्स ने 10वीं परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था जिसमें 872194 लड़कियां और 822587 लड़के हैं। कॉपी चेकिंग का काम कुछ दिन पहले ही पूरा हो चुका है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10 म...