हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 28 -- Bihar Govt Jobs Bharti Calendar 2026: बिहार में अगले साल बड़े पैमाने पर युवाओं को सरकारी नौकरियां मिलेंगी। सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। इसके लिए जनवरी 2026 में पूरे साल की नियुक्तियों का भर्ती कैलेंडर निकाला जाएगा। साथ ही सरकारी भर्ती का विज्ञापन निकलने के एक साल के अंदर परीक्षा, परिणाम और नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी सरकारी विभागों को 31 दिसंबर तक अपने-अपने यहां की वैकेंसी की जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग को भेजने का निर्देश दिया है। सीएम नीतीश ने गुरुवार को खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि बिहार के अधीन सभी प्रशासी विभाग, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस मुख्यालय के अधीन सभी कार्यालय एवं सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है क...