पटना, जून 10 -- सूबे के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए हुई प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया। प्रवेश परीक्षा में 96.05 प्रतिशत रिजल्ट हुआ है। शीर्ष दस में से सात छात्र और तीन छात्राएं शामिल हैं। गया के बिट्टू कुमार 108 अंक लाकर टॉपर बने हैं। छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं। प्रवेश परीक्षा में एक लाख 15 हजार 261 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इनमें 68,508 लड़कियां और 46,753 लड़के शामिल हैं। एक लाख 31 हजार 629 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। एक लाख 18 हजार 811 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं। वहीं, शिक्षा शास्त्री में 120 में से 100 अंक के साथ बेगूसराय के संजय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शिक्षा शास्त्री के लिए 218 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इनमें से 182 परीक्...