नगर संवाददाता।, जुलाई 5 -- Bihar BEd CET Counselling Round Seat Allotment Result 2025: बिहार में दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए आयोजित सीईटी-बीएड-2025 की प्रथम आवंटन सूची शुक्रवार को जारी कर दी गई। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर लॉग-इन कर आवंटित कॉलेज की जानकारी ले सकेंगे और आवंटन पत्र डालनलोड कर सकते हैं। यह जानकारी सीईटी-बीएड-2025 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने दी। परीक्षा में सफल बीएड अभ्यर्थियों की कुल संख्या 115,163 और शिक्षा शास्त्री में सफल अभ्यर्थियों की कुल संख्या 170 है। इनमें से प्रथम वरीयता मेधा सूची के बीएड में 86021 व शिक्षा शास्त्री में 131 अभ्यर्थियों ने नामांकन के लिए काउंसिलिंग कराई थी। इसी आधार पर बीएड में 36811 और शिक्षा शास्त्री में 87 अभ्यर्थियों को प्रथम मे...