अभिषेक कुमार, जुलाई 11 -- नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन बिहार के एक दर्जन से अधिक बीएड कॉलेजों पर प्रतिबंध लगा सकती है। कुछ कॉलेजों पर बड़ी कार्रवाई भी करते हुए नामांकन पर रोक लगा दी गई है। हाल ही में एनसीटीई की ओर से जारी अधिसूचना में सभी कॉलेजों की कमियों को दर्शाते हुए कई बीएड कॉलेजों पर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। जारी अधिसूचना के अनुसार एनसीटीई ने कई कॉलेजों में शिक्षकों की कमी बताई है। कुछ कॉलेजों में पार नहीं भरने की वजह से इन्हें रोका गया है। कुछ ने एफडी की राशि जमा नहीं की है। कुछ में शिक्षकों की कमी और किसी कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी को दिखाया गया है। जिन एक दर्जन बीएड कॉलेजों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी विवि के आधा दर्जन कॉलेज शामिल हैं। मगध विवि से संबंद्धता प्राप्त कुछ बीएड कॉल...