मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 30 -- Bihar Assembly Elections: इस बार बिहार विधानसभा के चुनावी मैदान में आठ पूर्व मुख्यमंत्रियों के दस रिश्तेदार किस्मत आजमा रहे हैं। रसूखदार राजनीतिक घरानों से जुड़े ये वारिस आठ जिलों की दस सीटों पर दावेदारी कर रहे हैं। इससे मधुबनी, वैशाली, जमुई, गया, सारण, बेगूसराय, पश्चिम चंपारण और समस्तीपुर में चुनावी लड़ाई हाईप्रोफाइल हो गई है। इन दावेदारों में से दो महिला प्रत्याशी हैं, जो पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती डॉ. करिश्मा राय और जननायक कर्पूरी ठाकुर की पोती डॉ. जागृति ठाकुर शामिल हैं। राजद के टिकट पर डॉ. करिश्मा राय परसा (सारण) और मोरवा (समस्तीपुर) सीट पर डॉ. जागृति ठाकुर जन सुराज की उम्मीदवार हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती डॉ. करिश्मा राय तेजप्रताप यादव ...